बस में सवार …. ... कांच के सहारे, बाहर देखती हुई, बाहर जाने को उत्सुक ... एक फंसी हुई मक्खी की तरह पराधीन .. किंकर्तव्य विमूढ़.. हम रास्तों की खोज में, बस के वेग के साथ अनजाने ही, बिना टिकट गंतव्य की ओर ले जाए जा रहे हैं.
Sunday, August 26, 2012
Saturday, August 11, 2012
Tuesday, August 7, 2012
The Rains
पहली पहली तेज बरसात थी, तेज हवाएं फिर से जगा गई, आँगन की प्यासी जमीन सोंधी उसांसें लेने लगी देखते ही देखते आँगन में बूंदों के फूल भर गए. आकाश की छाती पर बादल मूंग दलते हुए कडकडा कर टूट पड़े और धरती पर धूल भरा मटमैला पानी बह निकला, छत के कवेलुओं से बरसता हुआ पानी लिपे पुते ओटलों पर कटाव पैदा करता हुआ नालियों की तरफ लपक कर बहने लगा. कवेलुओं से बहते हुए पानी को घंटो निहारा जा सकता है. गिरती हुई ये धारें ऐसे लगती है जैसे वर्षा ने घर को इन डोरियों से बाँध कर वर्षाभिनंदन में वन्दनवार सजाए गए हों.
गिरती हुई हर बूँद अपने आगमन की सूचना देती हुई छपाक से धाराओं में विलीन हो कर आगे बढ़ जाती है, अविरत गिरने से एक लय बन जाती है.....या, सैनिक अपनी अपनी नावों में सवार हो कर डोलते हुए अपने आयुधों सहित निरंतर अग्रसर हो रहे हैं.
यह युद्ध अब एक ठहराव बन गया है. बचपन की गति इतनी तेज है कि बूँद कब धारा बन जाती है पता ही नहीं चलता केवल कटाव रह जाता है, अपना इतिहास छोड़ जाता है.
मध्य रात्रि हो चुकी है .
पानी की बौछारें बंद हो रही हैं, मगर छत से पानी टपक रहा है जैसे पेड़ के पत्तों से पानी की बूँदें एक एक कर टपकती हैं - उन्ही की आवाज में से छन छन कर किसी लोक गीत का समवेत स्वर सुनाई दे रहा है. न जाने क्या होता है बरसात में कि मनुष्य को अपना बचपन, अपने याद आते है. बरसात, अतीत और स्मृति जुड़े जुड़े हैं, पानी के धागों से बंधे हुए, एक स्थान पर रुके हुए ... केवल बादल और पानी चलते हैं.
निहायत सफाई से बरसात होने लगी है, पार्टी में सभ्य महिला के व्यवहार की तरह, खुली- खुली बंद-बंद॰ जैसे जैसे समय बीतता है वह अल्हडपन गंभीरता धारण कर लेता है.
Fullness of Life
हे लबालब!
सुन लबालब!
दे दे लबालब
भर दे लबालब
लब पर आया है अब
कर दे लबालब
The feeling of fulfilment is the Godess Lakshmi! When we feel alone, split, cut off from others, She will also be cut off!
When we are with the nature, we feel togetherness with the whole, the Supreme consciousness.
Subscribe to:
Posts (Atom)