Thursday, July 11, 2013

Music Sponsered by Him

मौन 
अव्यक्त संगीत है,
 सुन!
संगीत निरंतर चल रहा है,
थोडा मौन है,
कुछ कैद है -स्मृतियों में बसा है
-कौन सुन रहा है? सुनने का सुख तो नश्वर है. 
जो कुछ तुम बोलना चाहते हो वह बोला जा चुका है
-अतः मौन रहना ही  बेहतर है.

1 comment:

  1. अब इस पर क्या प्रतिक्रिया दूं--------सुरेश

    ReplyDelete