Saturday, July 2, 2016

परिचय



उसी उद्यान में
फूलों से
अपना परिचय
पूछती   रही
हवा!
नए अंकुर उसे भूल गए थे!
मैं,
मै उनके लिए समय था
और आज समय खुद
मुझ से 
अपना परिचय पूछ रहा है..